ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर कटा पूरे गांव का कनेक्शन।
बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड में बिजली बिल बकाया जमा नहीं करने के कारण हरवापहाडी गांव का कटा कनेक्शन।
लखन क्यारी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर सोमवार को पूरे गांव की बिजली काट दी गई। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
जूनियर इंजीनियर रौशन कुमार ने बताया की गांव में लगभग 108 से अधिक उपभोक्ता हैं और सभी के पास कई महीनों से बिजली बिल बकाया है। कई बार ग्रामीणों को हिदायत भी दी गई थी लेकिन ग्रामीणों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारन यह फैसला लिया गया है।
वहीं ग्रामीण बिजली ठप होने से काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिसमें घरेलु वाटर मोटर न चल पाने के कारन पिने के पानी की समस्या हो रही है। तथा और भी कई सारे परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे – रात में लाइट की दिक्कत, मोबाइल चार्ज करने की दिक्कत इत्यादि।
तारीख: 14/03/2022
स्थान: सोनो, जमुई, बिहार।