बिहटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
मंगलवार की सुबह बिहटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है जो पटना जिले के धनरुआ थाना का रहनेवाला है।
दरअसल होली पर्व को लेकर रेल पुलिस लगातार प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रही है साथ ही साथ अवैध शराब को लेकर काफी मुस्तैद है। जिसको लेकर बिहटा रेल थाना अध्यक्ष राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी इसी क्रम में इस संदिग्ध युवक की गिरफ़्तारी हुई।
पूछताछ के दौरान पता चला की यह युवक होली पर्व के लिए UP से शराब लाया था। बता दें की पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
स्थान: बिहटा, बिहार।