यूक्रेन में फंसे बिहारियों को लाने में प्लेन का सारा किराया देगी बिहार सरकार
भारत के काफी स्टूडेंट्स यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं, उन्हीं में से कई बिहारी छात्र भी वहां रहते हैं जिनकी जिंदगी अभी खतरे में है जिसे देखते हुए भारत सरकार ने विशेष विमान भेजकर उन छात्रों को तथा वहां रहने वाले तथा काम करने वाले भारतीयों को लाने का फैसला किया है जिसमें कई बिहारी भी शामिल है। जिसे देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जो दो विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लेकर मुंबई और दिल्ली में आ रहे हैं, वहां से बिहार आने वाले लोगों का संपूर्ण किराया बिहार सरकार देगी।
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के स्थानीय आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, केंद्र सरकार ने उक्रेन में फसें भारतीयों को विशेष विमान भेजकर वापस लाने का फैसला लिया है।